बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) लाक डॉउन और कर्फ्यू में 8 मई 2020 शाम 6:00 से 9 मई 2020 की रात्रि 8:00 बजे तक 5 लोग अल्लाह को प्यारे हुए हैं, और इन सबको दाई अंगा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया है। विस्तृत जानकारी के अनुसार (1)नूरानी बानो(आयु 5 दिन) पिता मोहम्मद शरीफ, निवासी वार्ड नंबर 31(2) शहनाज बानो पिता मोहम्मद अकबर,उम्र 48 वर्ष, निवासी हरीरपुरा (3) नाज़्मा बी हफीज, आयु 74 वर्ष, निवासी खानका वार्ड(4) फ़ात्मा खातून पिता मोहम्मद राशिद आयु 4 माह निवासी मोमिनपुरा मला(5) मोहम्मद अल्ताफ पिता मोहम्मद हुसैन और 65 वर्ष निवासी शाही किला डोरा मस्जिद के पास बुरहानपुर। उक्त 5 की मौत 24 घंटे के भीतर हुई है।