(मुक्ताईनगर से सादिक शेख एवं बुरहानपुर से मेहलका अंसारी) महाराष्ट्र के अक्कल कुवां स्थित प्रसिद्ध धार्मिक शिक्षण संस्थान जामिया मदरसा अक्कलकुवा में अध्ययनरत 4224 बच्चो को नंदुरबार से बिहार के सहरसा, दरभंगा,पूनिया,अररिया तक पहुंचाने के लिए 4 ट्रेनों की व्यवस्था की गई। इस पुनीत कार्य में पालक मंत्री माननीय अँड के. सी. पाडवी तथा नंदुरबार के जिल्हाधिकारी डॉ. राजेन्द्र भारुड के मार्गदर्शन में ज़िला एस. पी. श्री महेंद्र पंडित , मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय गौड़ा, प्रांत अधिकारी अविनाश पांडा , वसुमना पंत मैडम, शिक्षण विभाग के उपशिक्षण अधिकारी डॉ युनूस पठान,
अक्कलकुवा तहसीलदार श्री कचवे, पी.आय. मेघश्याम डांगे ने ट्रेन की व्यवस्था कराने में उल्लेखनीय सहयोग प्रदान किया ।
विस्तृत जानकारी के अनुसार 4 ट्रेन में से 2 ट्रेन 5 मई को आज रवाना हो रही है , कल अर्थात 6 मई 2020 को 2 ट्रेन रवाना होगी। पूरे काम के लिए जामिया संकुल के सदर मौलाना गुलाम वस्तानवी,मुख्य कार्यकारी अधिकारी मौलवी हुजैफा, मौलाना जावेद पटेल, मौलाना जकरिया रहेमनी, मौलाना ओवेस वस्तानवी , प्रिंसिपल रफीक जहागीरदार, अखलाक शेख , इसरार सय्यद आदि ने प्रशासन से लगातार संपर्क एवं समन्वय स्थापित कर संपूर्ण काम को अंजाम दिया। जामिया मदरसा संकुल ने पालक मंत्री सहित शासन प्रशासन के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।