रविवार, 24 मई 2020

86 वर्षीय वरिष्ठ अधिवक्ता ने रमजान के पूरे रोजे रखकर और तिलावत करके मनाया रमजान


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता हाजी सिराज अहमद अ‍ंसारी(86) ने रमजान के 30 रोजे रख कर, 5 टाइम की नमाज़ पढ़कर, और 8 बार कुरान का पाठ पढ़ के देश और दुनिया से कोरोना समाप्त होने की दुआ मांगी। नगर पालिक निगम बुरहानपुर में 16 वर्ष तक विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं देने वाले एडवोकेट अंसारी ने बताया कि उन्होंने 1970 से वकालत की शुरुआत की और आजीवन वरिष्ठ अधिवक्ता एसजेड हक के साथ जुड़े रहे । वरिष्ठ अधिवक्ता ने बताया कि उनके कुल में 37 सदस्य होकर उच्च शिक्षित भरा पूरा परिवार है, जिसमें इंजीनियर सहित उनके दो बेटे, एक पुत्र वधू एवं एक पोती शिक्षिका है। श्री अंसारी अंसार एजुकेशन सोसाइटी के सचिव भी हैं जिसके मातहत अंसार इफ्तिखार हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित होता है। अल्लाह से दुआ है कि वह एडवोकेट सिराज अंसारी को अच्छे स्वास्थ्य के साथ दीर्घायु प्रदान करें और उनके द्वारा की गई समाज सेवाओं को कुबूल फरमाए।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...