सोमवार, 25 मई 2020

आजाद नगर रिलीफ कमिटी, बुरहानपुर के तत्वधान में 200 से अधिक जरूरतमंदों को वितरित किए गए ड्राई फ्रूट्स के किट्स

बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) आजाद नगर रिलीफ कमिटी बुरहानपुर की ओर से डॉक्टर जफर इकबाल ने इस प्रतिनिधि को बताया कि कमेटी के तत्वधान में आजाद नगर, काला बाग, खैराती बाजार एवं इतवारा गेट क्षेत्र में लगभग 200 से अधिक ज़रूरतमंद लोगों में ईद मनाने के लिए ड्राई फ्रूट्स के किड्स वितरित किए गए। एक पैकेट में खोपरा 500 ग्राम,50 ग्राम काजू , 50 ग्राम बदाम,50 ग्राम किसमिस,50 ग्राम चिरौंजी, 100 ग्राम खारक, 50 ग्राम मगज,200 ग्राम घी,500 ग्राम सिवई,1 किलो शक्कर थी। एक किट की लागत लगभग ₹350 बताई गई है। इस अवसर पर रिलीफ कमेटी के समस्त सदस्य मौजूद थे एवं सभी का सहयोग प्राप्त हुआ। डाक्टर जफर इकबाल ने समस्त सहयोगियों का एवं समस्त दानदाताओं का हार्दिक आभार माना है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...