गुरुवार, 14 मई 2020

आयुर्वेदिक काढ़ा एवं होम्योपैथिक औषधि का वितरण निरंतर जारी।  

  


 बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) जिला आयुष अधिकारी डॉ मोहम्मद कलीम अंसारी ने बताया कि कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में एवं उनके निर्देशानुसार तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सिंह चौहान की मंशा अनुसार कंटेनमेंट क्षेत्र में दिनांक 7 मई 2020 से आज दिनांक त्रिकूट काढ़े और होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बा का वितरण निरंतर जारी है। डाक्टर मोहम्मद कलीम अंसारी ने बताया कि आयुर्वेदिक काढ़े एवं होम्योपैथिक औषधि के उपयोग से प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है जिससे कोरोना पॉजिटिव के अंदेशे को कम किया जा सकता। डॉक्टर मोहम्मद कलीम अंसारी ने बताया कि 7 मई से 14 मई 2020 तक कंटेनमेंट क्षेत्र में 5500 कारों का वितरण किया गया है, जिससे लगभग 5900 व्यक्तियों को लाभ प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार होम्योपैथिक की दवा आर्सेनिक एल्बा की 600 फाईल्स का वितरण किया गया है जिससे लगभग 6000 लोग लाभान्वित हुवे हैं। अब तक उपरोक्त दवाइयां हरीरपुरा, दाऊद पुरा, मोमिनपुरा, उपकार नगर, खानका वार्ड, जय स्तंभ, फुल गली, पीपल गली, शाह बाजार, मालीवाड,    सीलमपुरा और तिलक वार्ड में दवाओं का वितरण किया गया है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...