रविवार, 3 मई 2020

अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर पत्रकार क्रांति संघ जिलाध्यक्ष ने बधाई दी। कोरोना के बिच कार्य कर रहे पत्रकारो को उपकरणों का उपयोग करने हेतु आग्रह किया।          

          



 बुुरहानपुर- अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर पत्रकार क्रांति संघ जिलाध्यक्ष उमेश जंगाले ने बुरहानपुर जिले सहित देश एवं पूरे विश्व के पत्रकारो एवं आमजन मानस को बधाई दी। साथ ही श्री जंगाले ने कोरोना महामारी के बीच भी अपनी जान जोखिम मे डालकर अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का निर्वाह पूर्ण निष्ठा भाव से कर रहे ऐसे पत्रकारों को कार्य करते वक्त कोरोना से बचाव हेतु उपकरणों का उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होने बताया की  हर साल 3 मई को दुनिया भर में प्रेस फ्रीडम डे या विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है जिसकी शुरुआत 1991 में अफ्रीका के पत्रकारों ने प्रेस की आजादी के लिए एक पहल की थी। उन्होने 3 मई को प्रेस की आज़ादी के सिद्धांतों से संबंधित एक बयान जारी किया था जिसे डिक्लेरेशन ऑफ विंडहोक के नाम से जाना जाता है। उसकी दूसरी जयंती के अवसर पर 1993 में संयुक्त राष्ट्र की महासभा में पहली बार विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। तब से ही हर वर्ष 3 मई को यह दिन मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस  मनाने का मकसद दुनियाभर में स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करना और उसकी रक्षा करना है। प्रेस किसी भी समाज का आइना होता है प्रेस की आजादी से यह बात साबित होती है कि उस देश में अभिव्यक्ति की कितनी स्वतंत्रता है। भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में प्रेस की स्वतंत्रता एक मौलिक जरूरत है। दुनिया के किसी भी देश के उदय और उसकी प्रगति में पत्रकारों की अहम भूमिका रही है। कोई भी देश पत्रकारों को अंदेखा कर तरक्की नहीं कर सकता है। भारत की आजादी के समय भी पत्रकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा कि जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। साथ ही समाज में जाति-धर्म और संप्रदाय की गहरी खाई को भी कई बार पत्रकारों ने भरने का काम किया है। जंगाले ने बताया की इस वर्ष 3 मई को पत्रकार क्रांति संघ के बैनर तले होने वाले कार्यक्रम को कोरोना वायरस के संक्रमण फेलने के चलते स्थगित किया गया है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...