सोमवार, 18 मई 2020

अपने ही देश मे, मजदूर अब हो गए पराये!* *पहले रोजी- रोटी छीनी, अब लाठी- डंडे भी वो खाये!!*

 


हरदा बंगलोर की आईटी कंपनियों में काम करने वाले ज़्यादातर लोग दूसरे राज्यों से हैं पर उन्हें कोई प्रवासी आईटी एम्प्लाई नहीं कहता। मुम्बई से संचालित हिन्दी सिनेमा में काम करने वाले ज़्यादातर कलाकार अलग-अलग राज्यों से हैं पर कोई उन्हें प्रवासी गायक, प्रवासी ऐक्टर, प्रवासी गीतकार इत्यादि नहीं कहता।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य व चेयरमैन म.प्र.आदिवासी कांग्रेस अजय शाह मकड़ाई ने मजदूरों के साथ प्रवासी शब्द लगाये जाने पर कड़ा एतराज जताया है । उन्होंने बताया कि यहाँ तक कि मजदूरों को प्रवासी का तमगा देने वाले दिल्ली के पत्रकार भी ज़्यादातर दूसरे राज्यों से हैं पर वो ख़ुद को प्रवासी पत्रकार नहीं कहते। *फिर मजदूरों में ही ऐसी क्या विशेषता है कि उन्हें प्रवासी कह कर पुकारा जाता है ???* राज्य तो सिर्फ़ प्रशासनिक सुविधा के लिए ही बाँटे गए हैं, पर देश तो एक ही है। अजय शाह ने सवाल करते हुए कहा कि अपने ही देश के अलग-अलग राज्यों में मजदूरी करने वाले लोगों के लिए प्रवासी शब्द का प्रयोग करना कहाँ तक उचित है ???? हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...