शनिवार, 30 मई 2020

बैंक में आने वालों के लोगों के लिए सरपंच सचिव ने की छाँव एवं ठन्डे पानी की व्यवस्था, लोगों ने दी दिल से दुआएं


बुरहानपुर- एक तरफ कोरोना के कहर से लोग दहशत में है तो वहीं दूसरी ओर मजदूर वर्ग अपनी आर्थिक स्थिति से निपटने के लिए बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं जहां घंटों धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है ऐसे में मानवता के पुजारी अपनी सेवा के माध्यम से इन लोगों की सेवा में लगे हैं ऐसा ही एक उदाहरण फोफनार कला में देखने को मिल रहा है । शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फोपनार कला में बैंक ऑफ इंडिया एवं नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक में लगभग 25 ग्रामो के गरीब मजदूर लोग प्रतिदिन व्यवहार हेतु बैंक आ रहे है । जो तेज धूप में खड़े होकर पैसे मिलने का इंतजार कर रहे थे। धूप से उनकी सुरक्षा हेतु ग्राम पंचायत फोपनार सरपंच श्री किशोर विश्वनाथ महाजन एवं सचिव अनिल महाजन द्वारा टेन्ट लगाकर छाया की व्यवस्था एवं पेयजल हेतु ठंडे पानी के केन रखकर पानी की भी व्यवस्था की गई एवं सरपंच साहब द्वारा लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग में खड़े रहने की भी समझाइश दी जा रही है ।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...