सोमवार, 25 मई 2020

बिजली बिलों को रिवाइज़ करना सुनिश्चित करें - मंत्री पटेल हरदा में लागू करेंगे अपना घर योजना - मंत्री पटेल हरदा प्रवास के दौरान कृषि मंत्री पटेल ने ली अधिकारियों की बैठक


हरदा 25 मई /प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने हरदा प्रवास के दौरान सर्किट हाऊस में सभी जिला अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में टिमरनी विधायक संजय शाह,   कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार यादव, बीजेपी जिला अध्यक्ष अमरसिंह मीणा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहें।        बैठक में मंत्री श्री पटेल ने एमपीईबी के डीई को निर्देशित करते हुए कहा कि लॉकडाऊन के दौरान दुकानें एवं उद्योग बन्द होने पर भी औसत बिलिंग के आधार पर अधिक बिल प्राप्त हुए हैं। इन बिलों को रिवाइज़ करना सुनिश्चित करें। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि वे हरदा जिले को प्रदेश का पहला ऐसा जिला बनाना चाहते हैं जहाँ कोई भी व्यक्ति भीख ना मांगे। इसके लिए जिले में अपना घर योजना लागू करेंगे, इसके अंतर्गत जिनका कोई नहीं है उनके लिए भोजन एवं रहने की व्यवस्था जनप्रतिनिधि, प्रशासन एवं समाज द्वारा मिलकर की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि हरदा जिले को हमें प्रदेश में एक मॉडल जिले के रूप में विकसित करना है। जिले में विभागों के अंतर्गत जहाँ भी विकास कार्य किए जाने की आवश्यकता है, उनका एस्टीमेट तैयार कर भेजें। इन विकास कार्यों को शासन स्तर से स्वीकृति दिलाई जाएगी। उन्होंने अवैध उत्खनन रोकने के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नर्मदा नदी हम सबकी आस्था का प्रतीक है।नर्मदा में पोकलेन एवं जेसीबी मशीन नहीं चलनी चाहिए। ओवरलोड डंपरों के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...