गुरुवार, 21 मई 2020

बुरहानपुर जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह की सकारात्मक पहल, ‘‘लड़ेगा बुरहानपुर, जीतेगा बुरहानपुर‘‘ को सिद्ध करने के लिये बनाई स्पेशल बिग्रेड सोशल डिस्टेंस का पालन कराने सडकों पर ‘‘कोरोना स्ट्रीट वॉरियर्स‘‘ बनकर निकले कलेक्टर प्रवीण सिंह और एएसपी महेंद्र तारानेकर लड़ेगा बुरहानपुर, जीतेगा बुरहानपुर


बुरहानपुर -(मेहलका अंसारी ) ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर में कोरोना बचाव एवं रोकथाम के लिये जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत् हैं जहां एक ओर संक्रमित मरीजों को बेहतर उपचार जिले में दिया जा रहा हैं, वही दूसरी ओर नागरिकों को घर में रहने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने की समझाईश दी जा रही हैं। जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह की सकारात्मक पहल, ‘‘लड़ेगा बुरहानपुर, जीतेगा बुरहानपुर‘‘ को सिद्ध करने के लिये अनेक प्रयास किये जा रहे हैं इन्हीं प्रयासों में आज ‘‘कोरोना स्ट्रीट वॉरियर्स‘‘ के माध्यम से छोटी-छोटी, संकरी गलियों में बसा बुरहानपुर शहर के समस्त वार्डो में ये टीम घूमकर सोशल डिस्टेंस, लाकडाउन पालन कराने आज सड़क पर उतरी हैं। इस मौके पर जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर स्वयं कोरोना स्ट्रीट वॉरियर्स में शामिल होकर शहर में सोशल डिस्टेंस का पालन कराने निकले हैं। मोटर साइकिल में सवार ये छोटी टीमें संकरी गलियांे में एवं अन्य टीमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में  भ्रमण कर लोगों को घर में ही रहने को प्रेरित करेगी। जिला प्रशासन समस्त नगरवासियों से पुनः अपील करता हैं, कि घर में ही रहें, सोशल डिस्टेंस का पालन करे एवं जिला प्रशासन को इस महामारी की लड़ाई में सहयोग प्रदान करें ।



 


 


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...