जिला प्रशासन द्वारा 24 घंटे में तैयार किया गया अत्याधुनिक सेवाओं से युक्त कोविड केयर सेंटर घर सा माहौल निर्मित करने का प्रयास
बुरहानपुर (मेहलका अंसारी)- जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को लेकर कार्य किया जा रहा है। वहीं आयुर्वेदिक कॉलेज जिसे 24 घंटे में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देश पर अत्याधुनिक सेवाओं से युक्त कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे द्वारा पूरी व्यवस्था का बारीकि से निरीक्षण किया गया।
बेहतर सेवाओं से युक्त निर्मित कोविड केयर सेंटर जो 100 बेडो का है। जिसमें व्यक्ति को घर जैसा माहौल बनाये रखने हेतु मनोरंजन के लिए टीवी, पोष्टिक नाश्ता, बेहतर से बेहतर भोजन मिले इसके लिए डायटिशियन की ड्यूटी, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संपूर्ण व्यवस्था की गई है।
मैं जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह समस्त नगरवासियों से अपील करता हूँ कि आप सभी यह ना सोचे कि कोरोना पॉजिटीव पाये जाने पर हमें कही भी रख दिया जायेगा। ऐसा बिल्कुल नहीं है मैं स्पष्ट करा दूँ कि जिला प्रशासन आपकी सेवा में सदैव तत्पर है। बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत हैं आप घबराये नहीं बल्कि सामने आये। हमारे पास स्वास्थ्य विभाग की बेहतर टीम है जो आपका इलाज बेहतर रूप से करने में सक्षम है।
कोविड केयर सेंटर में ऐसे व्यक्तियों को रखा जायेगा जो कोरोना पॉजिटीव है लेकिन उनमें कोरोना के अत्यंत हल्के या लक्षण नहीं दिख रहे है। आपके लिए 24 घंटे में तैयार किया गया यह सेंटर आपकी सेवा में तत्पर रहेंगा। किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी है तो वह घबराये नहीं तुरंत सूचित करें। जिला प्रशासन आपके साथ है।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री भगवानदास भूमरकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मायाप्रसाद गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री के.आर.बड़ोले, जिला परिवार कल्याण स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रमसिंह वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह तथा पुलिस अधीक्षक बी.एस.बिरदे द्वारा पूरी व्यवस्था का बारीकि से निरीक्षण किया गया। बेहतर सेवाओं से युक्त निर्मित कोविड केयर सेंटर जो 100 बेडो का है। जिसमें व्यक्ति को घर जैसा माहौल बनाये रखने हेतु मनोरंजन के लिए टीवी, पोष्टिक नाश्ता, बेहतर से बेहतर भोजन मिले इसके लिए डायटिशियन की ड्यूटी, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संपूर्ण व्यवस्था की गई है।