सोमवार, 11 मई 2020

बुरहानपुर जिले के यह कोरोना योध्दा  ‘‘रात-दिन दे रहे है सेवा‘‘ जान की परवाह ना करते हुए एवं तपती तेज धूप में भी पीपीई किट पहनकर अपने कार्यो को  दे रहे है अंजाम 


बुरहानपुर  - हमारे कोरोना योद्धा जो दिन-रात अपने कर्तव्यों को पूरा करने में इस विकट परिस्थिति में डटे हुए है इन्हें हम नमन करते है कि वे अपनी जान की परवाह ना करते हुए एवं तपती तेज धूप में भी पीपीई किट पहनकर अपने कार्यो को अंजाम दे रहे है।
हम बात कर रहे है जिला चिकित्सालय में पदस्थ आरएमओ डॉ.प्रतीक नवलखे और मेडिकल ऑफिसर डॉ.गौरव थवानी की। इनके द्वारा सेंपलिंग से लेकर  स्वास्थ्य व्यवस्थाओं तक देखरेख का कार्य किया जा रहा है। ये योद्धा स्वास्थ्य विभाग की स्तंभ की तरह है जो कि सेंपल कलेक्शन करना, रिसेंपलिंग, रिजल्ट, लोगों तक दवाई पहुंचाना, रेपिड रिस्पांस टीम में सक्रिय रहना, आईसोलेशन वार्ड में अपनी कार्यशैली का प्रदर्शन करना इसके साथ ही अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सदैव अपने कर्तव्यों पर खडे़ हुए है।



 ये योद्धा 12-12 घंटे की ड्यूटी कर, मरीजों की काउंसिलिंग संबंधी कार्य  भी कर रहे है। बुरहानपुर वासियों के लिए यह गौरन्वान्वित की बात है कि ऐसे कोरोना योद्धा हमे मिले है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...