बुरहानपुर - मई के पहले ही दिन कोरोना का इतना तीव्र प्रहार जिले में हुआ था कि एक साथ 17 सेंपल कोरोना पॉज़िटिव आये थे, जिससे शहरवासी सहम गये। तत्कालीन कलेक्टर द्वारा तुरंत 48 घण्टे का कर्फ़्यू लगा दिया गया जिसे नवागत कलेक्टर ने एक दिन और बढ़ा दिया। आननफानन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 मई देर रात तक संक्रमितों के निकट संपर्क में आये 116 लोगों का सेंपल ले कर जांच के लिए भेजा था उनमे से 95 की रिपोर्ट नेगेटिव आ गयी। बाकी बची 21 रिपोर्ट लंबित थी जिनको लेकर तब से शहरवासी आशंकित थे।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त खबरों से पता चला है कि लंबित रिपोर्टस में से 16 में संक्रमण की पुष्टि हुई है । इस प्रकार बुरहानपुर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 35 हो गयी है। दो कि मृत्यु कुछ दिन पूर्व ही हो चुकी है। दुःखद बात ये है कि संक्रमितों में 16 माह का बालक भी है। जानकारी के अनुसार एक कोरोना पाजिटिव की मृत्यु हो गयी है।
शासन से अनुमति लेकर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की लिस्ट प्रकाशित की जा रही है लिस्ट में प्रदर्शित सभी संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों से निवेदन है कि वह यदि इन लोगों के संपर्क में आए हैं तो स्वेच्छा से ही प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दे दें ताकि समय रहते आपकी सुरक्षा एवं उपचार किया जा सके।