गुरुवार, 28 मई 2020

बुरहानपुर जिले में 4 लोगों की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट प्राप्त


बुरहानपुर -(मेहलका अंसारी) स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकृत रूप से मिली जानकारी के अनुसार आज प्रातः आई रिपोर्ट में 4 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आयी हैं। अब तक कुल एक्टिव केस 84, कोरोना मुक्त हुए लोग 200 कोरोना वायरस के संक्रमण मृत 14 है। पूरे शहर में बढ़ते संक्रमण को लेकर पहले से ही तनाव का माहौल है। कर्फ़्यू 30 मई तक बढ़ा दिया गया है। कर्फ़्यू का उल्लंघन करने वालों पर तुरंत कार्यवाही की जा रही है। प्रशासन सतर्क है और उन्होंने सभी से यह अपील की है की अपने घरों में रहें,अफवाहों से बचें एवं प्रशासन द्वारा दी गई दिशा निर्देशों का पालन करें। नए क्षेत्रों में पॉजिटिव केस मिलते ही उन क्षेत्रों में बैरिकेडिंग की जा रही है। संदिग्धों को आइसोलेट करने की तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं। स्वास्थ विभाग पूरा डाटा तैयार कर रहा है।  


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...