मंगलवार, 26 मई 2020

बुरहानपुर जिले में अल्पसंख्यक विकास कमेटी द्वारा 350 से अधिक राशन किट का किया वितरण*


बुरहानपुर। सामाजिक क्षेत्र में अपना एक अलग स्थान रखने वाली शहर की अल्पसंख्यक विकास कमेटी द्वारा लॉक डाउन के प्रथम दिवस से ही जरूरतमंदों की सेवा में सतत कार्य किए जा रहे हैं। कमेटी के रियाज फारूक खोकर ने बताया कि कमेटी द्वारा लॉक डाउन अवधि में 6000 से अधिक भोजन पैकेट का वितरण किए है इसी कड़ी में अभी राशन किट तैयार कर 350 से अधिक राशन किट जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य किया गया *किट का सामान इस प्रकार है



5 किलो आटा 1 किलो किलो तुवर दाल आधा किलो मूंग दाल 1 किलो सोयाबीन तेल 1 किलो शक्कर 100 ग्राम चाय पत्ती आधा किलो बेसन 1 नहाने का साबुन 1 कपड़े धोने का साबुन 1 मंजन की डब्बी 1 माचिस का पूडा 1 तोस का पैकेट यह किट शहर के आलमगंज, राशि वालों में, लोहा मंडी गेट, इतवारा गेट, सिंधीपुरा गेट, काला बाग, मकबरा, नई बस्ती, ट्रांसपोर्ट नगर एवं अन्य क्षेत्रों में वितरण किया गया आगामी दिनों में भी या कायॅ लगातार जारी रहेगा


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...