सोमवार, 18 मई 2020

बुरहानपुर जिले में बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल से मिलेगी बड़ी राहत, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे को अधिकारियों ने दिया आश्वासन


बुरहानपुर। विगत कई दिनों से जिले के विद्युत उपभोक्ता ज्यादा राशि के बिजली बिल आने की शिकायत कर रहे थे। इसका संज्ञान लेते हुए सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने विद्युत मंडल के एसी श्री अहीरवाल से इस विषय पर चर्चा की। श्री अहीरवाल ने जिलाध्यक्ष को अवगत कराया कि लॉक डाउन एवं कर्फ्यू के चलते क्षेत्र में मीटर रीडिंग सम्भव नही हो पाई। जिसके चलते उपभोक्ताओं को उनके पिछले वर्ष के मार्च महीने की खपत के आधार पर बिजली बिल जारी किए गए। जिसकी राशि ज्यादा है। आने वाले दो माह में मीटर रीडिंग के आधार बिल जारी किए जाएंगे। जो पहले से जारी टैरिफ के आधार पर होंगे। चूंकि अभी सरकार के पास भी आर्थिक संकट है, इसलिये अभी उपभोक्ता अपनी इच्छा से जितनी राशि चाहे, जमा करा सकते है। यह राशि उनके अगले बिलो में समायोजित कर दी जाएगी। श्री अहिरवाल ने जिलाध्यक्ष को आश्वासन दिया कि इस विषय मे शीघ्र ही एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उपभोक्ताओं को इस निर्णय से अवगत करवाया जाएगा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...