रविवार, 24 मई 2020

बुरहानपुर जिले में हेयर सैलून दुकान खोलकर कर्फ्यू नियमों एवं लाॅक डाऊन का उल्लंघन करने पर दुकान संचालक पर हुआ अपराध पंजीबध्द


बुरहानपुर- वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा तरह तरह के प्रयास किए जा रहे हैं लोगों की सुरक्षा के लिए बुरहानपुर जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है परंतु फिर भी लोग चोरी-छिपे कर्फ्यू एवं लाकडाऊन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हेयर सैलून की दुकान खोलने पर दुकान संचालक पर कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने पर अपराध पंजीबद्ध कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी गिरवरसिंह जलोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि पाला बाजार में मुन्ना हेयर सैलून की दुकान खुली है और वहां भीड जमा हो रही थी और सोशल डिस्टेन्स का पालन भी नही हो रहा था ना सोशल डिस्टेन्स के लिए गोले बनाये थे तथा ना मास्क ना सेनेटाईजर का उपयोग किया जा रहा था । उक्त कृत्य से लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढने की संभावना बढ रही थी । दुकानदार दुकानदार अकील अहमद पिता इरशाद अहमद उर्फ मुन्ना के विरुद्ध अपराध धारा 188,269 भादवी तथा आपदा प्रबंधन एक्ट का पाया जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...