शनिवार, 23 मई 2020

बुरहानपुर जिले में कोरोना का कोहराम, नहीं थम रहा कोरोना का कहर, आज सबसे ज्यादा 58 मिली पॉज़िटिव रिपोर्ट


बुरहानपुर - स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज दिनांक 23 मई को अधिकृत रूप से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर 04:50 आई रिपोर्ट में 58 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आयी हैं। इस प्रकार कुल दर्ज संक्रमितों की संख्या 272 हो गई है। और 13 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है। अधिकांशत संक्रमित नागझिरी, सिंधीपुरा, रस्तीपुरा,प्रतापपुरा,डाकवाड़ी,आलमगंज,दाऊदपुर,जय स्तम्भ, शनवारा,बुधवारा,तिलक चौराहा, सिंधी बस्ती, आलमगंज, पाटीदार कॉलोनी, नेपानगर आदि क्षेत्रों के हैं। रिपोर्ट आते ही जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। पूरे शहर में बढ़ते संक्रमण को लेकर पहले से ही तनाव का माहौल है।  कलेक्टर महोदय द्वारा 26 मई रात्रि 12 बजे तक कर्फ़्यू आदेश दिए गए हैं। प्रशासन सतर्क है और उन्होंने सभी से यह अपील की है की अपने घरों में रहें,अफवाहों से बचें एवं प्रशासन द्वारा दी गई दिशा निर्देशों का पालन करें। नए क्षेत्रों में पॉजिटिव केस मिलते ही उन क्षेत्रों में बैरिकेडिंग की जा रही है। संदिग्धों को आइसोलेट करने की तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं। स्वास्थ विभाग पूरा डाटा तैयार कर रहा है।  साभारमेडिकलसंसार


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...