बुरहानपुर - देर रात्रि प्राप्त जानकारी के अनुसार अब बुरहानपुर में कोरोना पाजिटिव की संख्या में बढोतरी हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भेजे गए 58 सेंपल मे से 57 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुुु जिसमें 53 सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव..
04 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई ।अब बुरहानपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 39 हुुई। कल रात में पूर्व पार्षद की मौत के बाद बुरहानपुर में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 04 हो गयी।
नये संक्रमित मरीजों के नाम
(01) मोहम्मद शकील पिता मोहम्मद
अकील उम्र 30 वर्ष,निवासी , सरदार
पटेल वार्ड नंबर 18, शेत कुआ,
बुरहानपुर (म.प्र.)
(02) नन्दकिशोर पिता गेंदालाल, उम्र 44
वर्ष, निवासी आलमगंज वार्ड नम्बर
22, बुरहानपुर
(03) अब्दुल पिता मजीद, उम्र 33 वर्ष,
निवासी राजपुरा,बुरहानपुर
(04) कुसुम पति अनंदा उम्र 60 वर्ष,
निवासी निम्बोला,बुरहानपुर