बुधवार, 20 मई 2020

बुरहानपुर जिले में कोविड -19 की जांच के लिये पुररीक्षित दिशा-निर्देश जारी, स्वयं की संतुष्टि के लिये नही होगी कोविड-19 जांच ,आर.आर.टी. यानी रैपिड रिस्पॉन्स टीम तय करेगी सेम्पल लेना है या नही


बुरहानपर  - भारत सरकार एवं संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें ,भोपाल व्दारा कोविड -19़ टेस्टिंग के लिए पुनरीक्षित दिषा निर्देष स्वास्थ्य विभाग को विगत दिवस जारी किये गये है ,आई.सी.एम.एम.आर. व्दारा समय-समय पर कोविड -19 की जांच हेतु गाईडलाईन बनाई जाती है और उसे सभी जगह लागू किया जाता है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.पी.गर्ग ने बताया कि दिनांक 18 मई 2020 को जारी किये गये पुनरीक्षित दिषा निर्देषो के अनूसार ही कोविड -19 की जांच की जावेगी ,स्वयं की संतुष्टि या रैण्डम आधार पर सेम्पलिंग नही होगी केवल निम्न स्थितियो मे ही कोविड -19़ का परीक्षण किया जावेगा । 1.समस्त संदिग्ध व्यक्ति जिनमे सर्दी ,खांसी एवं बुखार के लक्षण ;प्दसिन स्पाम प्ससदमेेद्ध हो और पिछले 14 दिनो मे किसी भी संक्रमित स्थानो की यात्रा कर जिले मे लौटे हो । 2.समस्त सर्दी ,खांसी , बुखार एवं बदन दर्द के लक्षण ;प्दसिन स्पाम प्ससदमेेद्ध वाले व्यक्ति जो कोरोना पॉजिटीव के संपर्क मे आये हो या कोरोना पॉजिटीव के परिवार के सदस्य हो । 3.अस्पताल मे आने वाले या अन्य स्थानो से रेफर किये गये गंभीर मरीज जिन्हे संास लेने मे तकलीफ ;ैमअमत ।बनजम त्मेचपतंजवतल पदमिबजपवदद्ध हो । 3.अस्पताल मे भर्ती मरीज जो व्यक्ति जिनमे सर्दी ,खांसी एवं बुखार के लक्षण ;प्दसिन स्पाम प्सदमेेद्ध हो। 4.जो जोखिम वाले व्यक्ति जो संक्रमित व्यक्ति के सीधे एवं लंबे समय तक सम्पर्क मे हो,उनका संपर्क से पांचवे एवं दसवें दिन के भीतर जांच कर सेम्पल लिया जावेगा । 5.समस्त सर्दी ,खांसी एवं बुखार एवं बदन दर्द के लक्षण ;प्दसिन स्पाम प्सदमेेद्ध वाले व्यक्ति जो हॉट स्पाट या कंटेन्मेंट जोन के निवासी हो । 6.अन्य जिलो ,राज्यो या देष से आने वाले प्रवासी जिन्हे सर्दी ,खांसी या बुखार के लक्षण प्रकट हो गये हो उनकी जांच की जावेगी । जिला एपिडिमीयोलॉजिस्ट रविन्द्रसिंह राजपूत ने बताया कि कोविड की जांच के लिये जल्दबाजी करने से गलत परिणाम मिल सकते है ,यदि किसी कोरोना पॉजिटीव व्यक्ति के संपर्क मे आने पर, 5 दिन के पहले या 10 के बाद सेम्पल दिया जाये तो रिपोर्ट नेगेटिव आयेगी , और यदि संक्रमित व्यक्ति के एक्सपोजर के पांच से दसवे दिन के भीतर जांच कराये तो सही रिपोर्ट प्राप्त होगी ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...