बुरहानपुर- कल से ही भेजी रिपोर्ट का लोगों द्वारा लगातार इंतजार किया जा रहा था । आज की प्राप्त रिपोर्ट से प्रशासन सहित जनता राहत की सांस ली शहर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 56 हो चुकी है। जिनमें से 5 कोरोना संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। शहर में लगातार बढ़ते संक्रमण और मरीजों की मौत के बाद भी लोगों की लापरवाही कम ही नहीं हो रही है। संक्रमित क्षेत्रों में भी लोगों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जिला प्रशासन संक्रमित क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर चुका है, स्वास्थ्य एवं नगर निगम का अमला घर घर जाकर जाकर सर्वे कर रहा है व क्षेत्र को सैनिटाइज कर रहा है। संदिग्ध लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के लिए लगातार भेजे जा रहे हैं।
पिछले दिनों भेजे गए सैंपल में से 09 की रिपोर्ट अभी आई है यह सभी सैंपल नेगेटिव है।
रिपोर्ट्स का आना लगातार जारी है जिन लोगों ने अपने सैंपल दिए हैं उनमें रिपोर्ट के परिणाम जानने की उत्सुकता है किंतु प्रशासन के निर्देशानुसार संक्रमित व नेगेटिव लोगों की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जा रही है जिससे लोगों में मनोवैज्ञानिक तनाव बढ़ रहा है।
लोगों के द्वारा लगातार मीडिया एवं जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से गुहार लगाई जा रही है की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए ताकि उन्हें समय पर अपनी रिपोर्ट के बारे में पता लग सके।
साभार मेडिकल संसार