गुरुवार, 28 मई 2020

बुरहानपुर कृषि उपज मण्डी में अनाज की नीलामी कार्य 1 जून 2020 से प्रारंभ होगा*

बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी, बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह ने कृषि उपज मण्डी, रेणुका प्रांगण, बुरहानपुर में दिनांक 1 जून 2020 से अनाज की नीलामी कार्य प्रारंभ किये जाने के निर्देश दिये है। कृषि उपज मण्डी सचिव श्री पुरूषोत्तम शर्मा ने बताया कि, यह कार्य कोविड-19 अंतर्गत जारी किये गये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किये जायेगें। नीलामी प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगी, कृषक अपनी उपज 11 बजे के पूर्व मण्डी प्रांगण में ला सकते है। मण्डी प्रांगण में प्रतिदिन मात्र 50 कृषकों को ही उपज विक्रय किये जाने हेतु मण्डी प्रांगण में प्रवेश दिया जायेगा। कृषि उपज विक्रय करने वाले कृषकों को सोमवार से शनिवार तक श्री ज्ञानदेव पाटिल मो.नं. 79742-62829 एवं श्री कलपेश महाजन मो.नं. 99770-91212 पर प्रातः 10.30 बजे से शाम 5 बजे विक्रय हेतु लायी जाने वाली उपज/मात्रा आदि का विवरण पंजीयन करवाना होगा। पंजीकृत कृषक द्वारा उपज किस दिन मण्डी में विक्रय हेतु लाना है। उन्हें एसएमएस द्वारा सूचित किया जायेगा। मण्डी में प्रवेश करते समय कृषक को प्राप्त एसएमएस दिखाने पर ही प्रवेश करवाया जायेगा। पंजीयन किये बगैर व एसएमएस के बगैर कोई भी कृषक अपनी उपज कृषि उपज मण्डी प्रांगण में विक्रय हेतु नहीं लायेगा। मण्डी में आने से भीड जमा न हो पाये इस हेतु एक दिन में एक ही प्रकार की उपज का निलाम कार्य किया जायेगा। सप्ताह में जिन्सवार नीलामी हेतु दिन निर्धारित किये गये है। कृषि उपज मण्डी सचिव श्री पुरूषोत्तम ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार एवं मंगलवार को मक्का, बुधवार को गेहूँ व ज्वार, गुरूवार को चना व तुवर, शुक्रवार को तुवर व सोयाबीन उपज की नीलामी कार्य किया जायेगा। एक ट्रॉली पर दो से अधिक व्यक्ति मण्डी प्रांगण में नहीं आयेगे। मण्डी प्रांगण में केवल ट्रॉली में निलाम किया जायेगा, शेड पर ढेर नहीं लगाये जायेगें। मण्डी प्रांगण में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...