गुरुवार, 21 मई 2020

बुरहानपुर में कोरोना का कहर देर रात प्राप्त रिपोर्ट में 3 लोग मिले कोरोना संक्रमित, कोरोना वायरस ने आज फिर एक जान ले ली कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या हुई 13


बुरहानपुर - शहर में कोरोना पाजिटिव की संख्या दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है । हालांकि यहाँ कोरोना से जंग लडकर स्वस्थ होने वाले लोग भी बढ रहे है । कल रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकृत रूप से मिली जानकारी के अनुसार जाँच के लिए भेजें सैम्पल की रिपोर्ट में 03 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आयी हैं। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार संक्रमितों में 2 महिला व 1 पुरूष है और ये संक्रमित रस्तीपुरा, फव्वारा चौक एवं सिंधिबस्ती क्षेत्रों के निवासी हैं। इस प्रकार कुल दर्ज संक्रमितों की संख्या 210 हो गई है अभी अभी प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से जैनाबाद निवासी महिला की मौत हो गयी है । अब मरने वालों की संख्या 13  हो चुकी है। और इन्ही में से स्वस्थ होने वाले लोग भी शामिल है । एक्टिव संक्रमितों की संख्या 106 है रिपोर्ट आते ही जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। पूरे शहर में बढ़ते संक्रमण को लेकर पहले से ही तनाव का माहौल है। प्रशासन द्वारा नए क्षेत्रों में पॉजिटिव केस मिलते ही उन क्षेत्रों में बैरिकेडिंग की जाकर नये कंटेनमेंट एरिया बना कर संदिग्धों को आइसोलेट करने की तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं। स्वास्थ विभाग पूरा डाटा तैयार कर रहा है। जिला कलेक्टर ने सुरक्षा की दृष्टि से 23 मई तक कर्फ्यू की अवधि बढा दी गई है । अफवाहों से बचें एवं प्रशासन द्वारा दिएगए दिशा निर्देशों का पालन कर अपने घरों में सुरक्षित और कुशल रहे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...