हम मुदब्बिर हैं ये सच्ची बात हैं।
शाफा ए मुतलक़ ख़ुदा की ज़ात हैं।
बुरहानपुर- (मेहलका अंसारी) जिलें में कोरोना की जंग जीतकर घर वापस पहुंचे पूर्व पार्षद स्वर्गीय भैयालाल भाई के जेष्ठ पुत्र भाई मोहिउद्दीन एवं तीन भाई साथ ही दो अन्य सहयोगी ने अपना ब्लड प्लाजमा दान करने की पहल की है मेरे द्वारा मोहिउद्दीन से उनके वालिद को ख़राजे अकीदत श्रद्धांजलि पेश करते हुए निवेदन किया तो भाई मोहिद्दीन ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा दिल दिया हैं जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए । अल्लाह मेरे इस दान का इसाले सवाब मेरे वालिद मरहूम मोइनुद्दीन भैयालाल भाई को अता करें और आप जब कहें मैं और मेरे तीन भाइयों के साथ में दो अन्य सहयोगी जो कोरोना महामारी से विजय प्राप्त कर घर लौटे हैं ब्लड प्लाजमा दान करने के लिए तत्पर है, जीस पर मैंने लायंस क्लब बुरहानपुर एवं सभी समाज की और से भाई मोहिउद्दीन का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए उनकी इस नेक दिल्ली और जांबाजी को माननीय श्री प्रवीण सिंह जी कलेक्टर को अवगत करते हुए ज़रूरी निर्देश जारी करने का आग्रह किया था ताकि इस प्लाज़्मा से अन्य पॉजिटिव मरिजों का इलाज किया जा सके,जिस पर माननीय कलेक्टर महोदय ने प्रतिक्रिया स्वरूप ख़ुशी ज़ाहिर की हैं। बुरहानपुर में कोरोना पर विजय प्राप्त करने के लिए श्री प्रवीण सिंह जी कलेक्टर, श्री बिरदे जी पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, नगरनिगम स्टाफ सफाई कर्मी सहित, जिला प्रशासन जिस तरह से अपना दायित्व निर्वाहन कर रहा है काबिले तारीफ है हम बुरहानपुर वासी आशा करते हैं के शीघ्र हमारा बुरहानपुर, प्रदेश ,देश एवं विश्व इस महामारी से जल से जल्द निजात पाएगा।
बुरहानपुर जीतेगा कोरोना हारेगा।
पुनः सभी से निवेदन करता हूं के जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करें । घर में रहे सुरक्षित रहें। जितना हो सके घर से ही ज़रूरतमंदो की मदद करें।
जब कभी तू पुकारे मुझे । सर के बल मैं चलाऊंगा । जिंदगी है तेरे वास्ते जान तुझ पे लुटाजाऊंगा ।
तेरी मिट्टी है मेरा कफ़न । मेरे हिंदुस्ता मेरे प्यारे वतन।
लायन डॉ एस एम तारिक़
अध्यक्ष
लायंस क्लब बुरहानपुर