बुरहानपुर ( मेहलका अंसारी) -कोरोना को हराने के लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयास कर रहा है। शनिवार को बुरहानपुर में 48 घंटे में 48 वार्डाे में सेनिटाइजर छिड़काव के महा-अभियान की शुरूआत की गई। जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह और नगर निगम आयुक्त बी.डी.भूमरकर ने शनवारा चौराहा पर संसाधनो से लैस कोरोना योद्धाओ के दल को रवाना किया।
इस दौरान तालियां बजाकर कलेक्टर व निगमायुक्त ने सफाई मित्रो सहित मीडिया साथियो का उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि शहर को तीन हिस्सों में बांटा गया है। चौडे मार्गाे पर यूपीएल सेनिटाइजर स्प्रे मशीन से सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव होगा। अन्य वाहनो से वार्डाे में, तो वही सकरी गलियांे में बाईक के माध्यम से सफाई मित्र सेनिटाइजर का कार्य करेंगे। यह यूपीएल सेनेटाईजर स्प्रे मशीन आधुनिक है जिससे पूरे शहर को सेनिटाइज करने के कार्य को गति मिलेगी। इस दौरान एसडीएम काशीराम बड़ोले, सहायक आयुक्त सलीम खान सहित नगर निगम का सफाई अमला एवं मीडिया बन्धु मौजूद रहे।