बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) 6 और 7 मई 2020 (शाम 6:30 बजे तक) साथ मुस्लिम जनों के मरने की सूचना प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 मई 2020 को (1) मोहम्मद सईद पिता नबी बक्स उम्र 81 वर्ष निवासी शनवारा, हरिपुरा (2) मोबीन अख्तर रियाज अहमद, उम्र 45 साल निवासी डॉक्टर जाकिर हुसैन वार्ड, (3) अब्दुल गफूर उम्र 70 साल, निवासी लोहार मंडी बुरहानपुर एवं 7 मई 2020 गुरुवार को शाम 6:30 बजे तक की जानकारी के अनुसार (1) गुलाम अहमद पिता शेख अब्दुल्लाह उम्र 85 साल निवासी लोहा मंडी बुरहानपुर, (2) जुबेदा बी रफीक उल्ला, उम्र 75 वर्ष निवासी नया मोहल्ला, (3) मुमताज मीर हाकम मीर उम्र 75 वर्ष निवासी लोहा र मंडी बुरहानपुर,(4) मोहम्मद सलाउद्दीन पिता मोहम्मद हारिस, उम्र 2 माह निवासी हरिपुरा बुरहानपुर की मौत होने की सूचना दाई अंगा कब्रिस्तान के अभिलेखों से प्राप्त हुई है।