पूर्व पार्षद के सम्पर्क में आने वालों के भेजे सेंपल में आयी 32 रिपोर्ट नेगेटिव
बुरहानपुर (मेहलका अंसारी)-विगत 21 अप्रैल को बुरहानपुर में पहला व 27 अप्रैल को दूसरा पॉजिटिव केस डिटेक्ट हुआ था उसके पश्चात उनके संपर्क में आने वाले कुछ लोगों को क्वॉरेंटाइन कर सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।
पूर्व पार्षद के पॉजिटिव आने के बाद उसके निकट सम्पर्क में आने वाले सदस्यों व परिवार के सदस्यों समेत 53 लोगों के सेम्पल जांच हेतु महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज, इंदौर भेजे गए थे उनमें से आज आयी 32 रिपोर्ट नेगेटिव हैं। शेष 21 की रिपोर्ट आना बाकी है।
उक्त जानकारी जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विक्रम सिंह वर्मा द्वारा दी गई है।