बुरहानपुर- कलेक्टर द्वारा एक दिन पहले लाॅक डाऊन का उल्लंघन करने वाले को सबक सिखाने के बाद बुरहानपुर एसडीएम कांशीराम बडोले भी चिलचिलाती धूप में अपने पुलिस दलबल के साथ मैदान में उरते।
एसडीएम ने कई वार्डों में घूम कर लोगों को कर्फ्यू के दौरान घरों में सुरक्षित रहने की हिदायत दी । सोशल डिस्टेंस का पालन नही होने से लोगों पर नाराजगी जताई एवं लाकडाउन तथा कर्फ्यू के नियमों तोडने वालो को फटकारा तथा घरों में रहने सख्त चेतावनी दी ।
तपती दोपहर में गली मोहल्लों में अनावश्यक रूप से घूमते पाये जाने पर उनके विरुद्ध भी दण्डात्मक कार्यवाही की ।