सोमवार, 25 मई 2020

दरगाह चुप शाह व ली के सज्जादा नशीन की ओर से जरूरतमंदों में वितरित की गई भोजन सामग्री


* बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) दरगाह चुप शाह वलीRÀ, बुरहानपुर के सज्जादानशीन हाजी युनुस बाबा की ओर से लाक डाउन में विगत पिछले कई दिनों से तमाम जरूरतमंदों एवं गरीब परिवारों को घर तक राशन, दाल, चावल,शक्कर, पत्ती, तेल आदि के पैकेट्स सभी लोगों को चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम, पहुंचाए गए। ईद के अवसर पर सेवय्यों के 500 पेकेट जरूरतमंदों में वितरित किया गया। इस सेवा मुहिम के मुख्य करता डॉक्टर महबूब अंसारी ने बताया कि अब हमारा बजट इस बात की इजाजत नही देता है। अतः यह सेवा आज से समाप्त की गई है। यदि सहयोगियों का सहयोग प्राप्त होता है तो अनाज वितरण का काम जारी रखने के बारे में प्रथक से सूचना दी जाएगी। हाजी मोहम्मद यूनुस मदनी बाबा के मार्ग दर्शन में खादीम-ऐ-दरगाह डॉ मेहबूब मदनी, डॉ मसुद मदनी, मेकेनिकल इंजीनियर अब्दुल हन्नान,मो रफीक मदनी , मो उवेश मदनी,मो बिलाल,मो इसहाक व मोहल्ले के युवा साथियों, घर के बच्चों ने फुड किट्स पकिंग वितरण में सराहनीय सहयोग प्रदान किया।इस पुनीत कार्य में थाना प्रभारी चैन सिंह, उप निरीक्षक श्री मंसूरी एवं अन्य स्टाफ ने भरपूर सहयोग प्रदान किया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...