गुरुवार, 21 मई 2020

धन्यवाद जिला प्रशासन बुरहानपुर, समस्त कोरोना योध्दा डाक्टर्स, पुलिस एवं अन्य कर्मचारी कंटेनमेंट एरिया में हमारे शुभचिंतक बनकर आये -अक्षय महाजन


बुरहानपुर-(मेहलका अंसारी) कोरोना वायरस के संक्रमण से अस्पताल से सकुशल घर पहुंचने के पश्चात कोरोना योद्धाओं के परिजनों ने प्रशासन का धन्यवाद अदा किया है । अक्षय महाजन निवासी वार्ड क्रमांक 22 आलमगंज मालीवाडा बुरहानपुर ने ज्ञापित धन्यवाद में बताया कि जिला प्रशासन बुरहानपुर, टीआई साहब गणपति थाना और समस्त डॉक्टर, जो कंटेनमेंट एरिया मे हमारे लिए शुभचिंतक बनकर आए उनके लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए और मेरा यह 14 दिन का एक्सपीरियंस शेयर करने के लिए है । मेरे पिताजी नंदकिशोर महाजन जो कि कोविड-19 से संक्रमित हुए थे और जब घर लौटे तो मुझे यह मेरे 14 दिनों का एक्सपीरियंस आप सभी से शेयर करने का मन किया क्योंकि यह 14 दिन मेरे लिए बहुत कठिन थे । जब मुझे मेरे पिता की पॉजिटिव रिपोर्ट के बारे में पता चला तो मैं भी बहुत डर गया था जो कि हम इंसानों की सबसे बड़ी कमजोरी है, जैसे-जैसे यह दिन बीतते गए और जिला प्रशासन, डॉक्टर और कोविड-19 सेंटर से निरंतर कॉल आते थे और जिस तरह से वह मेरा मनोबल बढ़ाते थे यह मुझे बहुत ताकत देती थी और धीरे-धीरे मुझे समझ आया कि इस आपदा वाली घड़ी में डर से ज्यादा आत्मविश्वास, अपने भगवान पर विश्वास और जिला प्रशासन, डॉक्टर जोकि हमारे लिए दिन रात हमारी सेवा में तैनात है उन्हें में तहे दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं मुझे प्रशासन की ओर से बहुत बहुत अच्छा सपोर्ट मिला और जैसे कि मेरे पिताजी से इन 14 दिनों में बात होती थी और उनका भी कहना यही था की आत्म बल बनाए रखें और कोई भी दिक्कत हो तो तुरंत कोविड-19 सेंटर के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपडेट देते रहें आप यकीन नहीं मानोगे मेरे रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद भी कोविड-19 के डर से मुझे भी फीवर आने लगा था किंतु मैंने हार नहीं मानी और आप सभी से मैं यही कहना चाहूंगा की इससे डरे नहीं बल्कि इससे लड़े जो कि बड़ा आसान है कुछ चीजें ध्यान में रखें तो इससे लड़ा जा सकता है • अपना डेली रूटीन फॉलो करें और कोविड-19 से डरे नहीं । • सुबह योगा या एक्सरसाइज करें जो आपके मेंटल स्ट्रेस को कम करता है । • अपने नेगेटिव विचार को बाहर निकाले । • सुबह कम से कम 20 से 30 मिनट की धूप अवश्य ले । • काढ़ा, गुनगुना पानी का सेवन करें और भोजन गरम गरम ही खाए । • और पॉजिटिव पेशेंट और फैमिली वाले डरे नहीं एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग रखें, और एक दूसरे का आत्मविश्वास समय-समय पर बनाते रहे । उपरोक्त बुलेट प्वाइंट्स मैंने पिछले 14 दिन में फॉलो किए और मैं और मेरी फैमिली घर में ही रहे जिससे कि मेरे परिवार के बाकी सदस्यों को कोई दिक्कत नहीं हुई और मेरे पिताजी भी 14 दिन में कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर से स्वस्थ घर लौटे मैं सब से यही कहना चाहता हूं की कोविड-19 से डरे नहीं अगर कोई भी तकलीफ होती है तो कोविड-19 सेंटर से परामर्श ले टेस्ट करवाएं और स्वस्थ रहें जिला प्रशासन की व्यवस्था बहुत अच्छी है मैं जिला प्रशासन को धन्यवाद कहना चाहता हू जिला वासियो और जो भी यह पोस्ट पढ़ रहे हैं उनसे कहना चाहता हूं अपने घर में रहे, सुरक्षित रहें,


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...