रविवार, 17 मई 2020

धर्मदास गण परिषद की आनलाईन हुई बैठक


खिरकिया। लाकडाउन के चलते सामाजिक मिलन कार्यक्रम निरस्त होने पर श्री धर्मदास गण परिषद का आनलाईन लाईव वेबिनार का आयोजनक समाजजनो से सामुहिक मंत्रणा की गई। अणु स्वाध्याय भवन श्रीसंघ एवं अणु मित्र मंडल इंदौर द्वारा आयोजित इस बैठक में धर्मदास परिषद के शांतीलाल भंडारी, प्रमुख वक्ता भरत भंसाली थांदला द्वारा जूम एप्प के माध्यम से सामाजिक बंधुओ से आनलाईन मीटिंग कर चर्चा की गई। जिसमें धर्मदास गण परिषद की गतिविधियांे एवं आगामी रूपरेखा से अवगत कराया। जिसमें प्रमुख वक्ता भरत भंसाली द्वारा प्रेरक एवं उर्जावान उद्बोधन किया। इस बैठक में करीब एक सैकड़ा सदस्य शामिल हुए।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...