रविवार, 24 मई 2020

ईद के पवित्र अवसर पर शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के पेश इमाम ने सोशल मीडिया के माध्यम से बुरहानपुर वासियों से 2 रकात नमाज शुक्राने की एवं 12 रकात नमाज चाश्त की पढ़ने की अपील की।


बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के पेश इमाम हजरत सैयद इकराम उल्लाह बुखारी ने ईद के शुभ अवसर पर सोशल मीडिया के माध्यम से बुरहानपुर की जनता से अपील की है कि ईद के पवित्र अवसर पर वह सबसे पहले 2 रकात शुकराने की नमाज़ प्रातः 7:30 से 8 बजे के दरमियान पढ़ लें। उसके बाद 4 _4 रकात करके कुल 12 रकात नमाज ए चाश्त की घर में रहकर अदा करें। और दुआ करें कि अल्लाह ताला कोरोना की संक्रामक बीमारी से मुक्ति के लिए विशेष रुप से दुआ करें। हजरत सय्यद इकरामुल्लाह बुखारी ने कहा कि एहतियात बरतें ना खुद तकलीफ उठाएं न दूसरों को तकलीफ में मुक्त ला करें। अल्लाह ताला हम सब की हिफाजत फरमाए और इस बाबा से सबको महफूज रखें।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...