शनिवार, 9 मई 2020

एक्सपायरी डेट का नमकीन व चिप्स बाजारों में धड़ल्ले से जारी...लॉकडाउन मे नमकीन पुराना - डीएस चौहान 


हरदा। हरदा जिले मे पैकिग के नमकीन पंजाबी तडका चिप्स कुरकुरे आदि सामान पुरानी तारीख के बैखौफ बिक रहा जिले मे जगह जगह बेचे जा रहे पुरानी तारीख के माल बेचकर आमजन बच्चो की जिदंगी से खिलवाड किया जा रहा जिले के गोडाउन से माल छोटे दुकानदार को पहुच रहा ह पान मसाला दुकान बंद है माल आ रहा ऊचे भाव मे बिक रहा।इस संबंध में पत्रकार डी.एस.चौहान ने बताया कि छोटे दुकानों पर नमकीन, कुरकुरे चिप्स के कई ब्रांड के पैकेट टंगे रहते हैं इनमें पुदीना फ्लेवर पफ के 25 ग्राम के कई पैकेट टंगे रहते है  जिनपर मैन्युफैक्चर डेट  बेस्ट बिफोर भी जरूरी है। ये पैकेट  पुराने होने पर भी बेचे जा रहे है। यहां कई और नमकीन भी  अखाद्य हो जाने के बाद भी बेचे जा रहे थे।।मोहल्लों और ग्रामीण क्षेत्रों मे अभी तक बेचे जा रहे है। बस्तियों और ग्रामीण इलाकों की दुकानों पर ज्यादा कोई ध्यान नहीं देता। शहर के ही कई इलाकों में एक्सपायरी डेट अधिकांश लोग नहीं देखते। एक्सपायरी डेट करीब आने पर बड़े स्टोर्स थोक में माल खपाने का प्रयास करते हैं। 
पुराना माल पार्टियों में आसानी से खपाया जाता है।  वहां पर कोई नहीं देखता कि एक्सपायरी डेट का सामान उन्हें परोसा जा रहा है। 
 *सजा और अर्थदंड का प्रावधान -* 
अखाद्य पदार्थों को बेचने वाले के खिलाफ एफएसएसएआइ के नियमानुसार कार्रवाई की जाती है। एफडीए कम से कम 25 हजार रुपए से अधिकतम दो लाख रुपए तक जुर्माना कर सकता है। विभाग प्रकरण बनाकर न्यायालय में प्रस्तुत करता है, जिसमें कम से कम तीन महीने की सजा का प्रावधान है।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...