सोमवार, 11 मई 2020

हाजी साजिद मोहम्मद उर्फ बब्बू सेठ का निधन                                      

                                    


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) मोमिन जमात के बुरहानपुर सचिव हाजी शाहिद मोहम्मद अंसारी एडवोकेट के छोटे भाई हाजी साजिद मोहम्मद उर्फ बब्बू सेठ 50 वर्ष,पिता हाजी मास्टर शाह मोहम्मद का आज दिन में 12:00 बजे हृदयाघात के कारण निधन हो गया। मरहूम का जनाजा दिन में 3:00 बजे उनके पैतृक निवास टीवी टावर के सामने कान का वार्ड बुरहानपुर से उठाया गया और दाई अंगा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया । नमाजे जनाजा मोमिन जमात,बुरहानपुर के कार्यालय सचिव मोहम्मद फारुख चिश्ती ने अता फरमाई। जनाजे में मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष सहित गणमान्य समाज जनों ने शिरकत की। अलहाज सिराज अहमद सरदार ने इस निधन पर अपने परिवार सहित हार्दिक संवेदनाएं प्रकट करते हुए अल्लाह से दुआ की है कि वह मरहूम को करवट करवट जन्नत नसीब करें । वहीं परिजन के बड़े भाई एडवोकेट शाहिद अंसारी हाजी साहब ने बताया कि लाक डॉउन और कर्फ्यू के कारण पर्याप्त रूप से इलाज के अभाव में यह स्वाभाविक रूप से यह मृत्यु हुई है। लाक डॉउन के कारण जनता त्रस्त हो चुकी है, प्रशासन को अब लाक डॉउन के समाप्त करने पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...