हरदा । किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ का प्रतिनिधिमंडल हरदा कलेक्टर अनुराग बर्मा से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे लेकिन कलेक्टर महोदय के फील्ड पर होने के कारण भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों के द्वारा हरदा एसडीएम हरिसिंह चौधरी से मिलकर किसानों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया एवं मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 11 सूत्री ज्ञापन सौंपा एवं समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की संगठन के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि हरदा जिले में वर्ष 2018 खरीफ कि जो बीमा राशि आई है वह विसंगति पूर्ण है सरकार शीघ्र इसमें सुधार कर जिले के सभी किसानों को बीमा राशि दी जाए ,समर्थन मूल्य पर की जा रही गेहूं खरीदी की गति बढ़ाई जाए केंद्रों से गेहूं का उठाव शीघ्र कराया जाय एवं हिम्मालो को उनकी तुलाई की राशि शीघ्र दी जाए, सिंचाई विभाग द्वारा जिले की जिन नहरों में लाइनिंग के नाम पर मूंग फसल हेतु पानी नहीं दिया गया उन नेहरों की लाइनिंग बारिश के पूर्व पूर्ण कराई जावे अन्यथा जो किसान नहर के पानी से वंचित रह गए हैं सिंचाई विभाग द्वारा उन्हें मूंग उपज का मुआवजा दिया जाए हरदा जिले की दोनों मुख्य नहर एचबीसी एवं एलवीसी का सीमेंट कंक्रीट लाइनिंग कार्य वर्ष 2016 से चल रहा है जब तक संपूर्ण कार्य पूर्ण नहीं होता विभाग द्वारा कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जावे एवं ठेकेदार के भुगतान पर रोक लगाई जाए ,ग्रीष्मकालीन मूंग फसल में नेहरों एवं नदियों में जहां तक भी तवा डैम का पानी लिया गया है सिंचाई विभाग द्वारा सिंचित रकबा कि की रिकॉर्डिंग की जावे, वर्तमान मूंग फसल में सिंचाई का कार्य जोरों पर है गर्मी भी बढ़ गई है आवश्यकता को देखते हुए एवं कृषि मंत्री की घोषणा अनुसार किसानों को सिंचाई हेतु 16 घंटे बिजली दी जाए वर्तमान में हरदा जिले में लगभग 35000 हेक्टर में मूंग फसल लगी हुई है अतः सरकार द्वारा मूंग फसल की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जावे एवं मूंग खरीदी के पंजीयन शीघ्र प्रारंभ किए जाएं ,समर्थन मूल्य पर चना खरीदी देरी से शुरू हुई है अतः जिले में केंद्र बढ़ाकर खरीदी की गति बढ़ाई जाए एवं 30 मई तक चना खरीदी का कार्य पूर्ण किया जाए, मूंग कटाई में किसानों को परेशानी ना हो इसके लिए बाहर के मजदूरों एवं पंजाब हरियाणा से आने वाले हार्वेस्टर एवं जिले के स्थानीय हार्वेस्टर के स्टाफ को बाहर से आने की स्वीकृति प्रदान की जाए ,जिला मंत्री भगवानदास गौर ने बताया कि इस वर्ष समर्थन मूल्य पर हो रही गेहूं खरीदी पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ₹175 प्रति क्विंटल बोनस देकर किसानों को इक्कीस सौ रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से पैसा दिया जावे आदि मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन दिया गया प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन की एक प्रति मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल को भी प्रेषित की गई संगठन के प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से उपस्थित भारतीय किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह भामू, जिला अध्यक्ष आनंदराम कीरार, जिला मंत्री भगवानदास गौर, चिरौंजीलाल विश्नोई, राधेश्याम पाटिल, बालकृष्ण मालगाय, दीपचंद नाबाद ,कैलाश गुर्जर ,रेवाशंकर दोगने आदि शामिल थे।
हरदा से मुईन अख्तर खान
मंगलवार, 12 मई 2020
हार्वेस्टर एवं जिले के स्थानीय हार्वेस्टर के स्टाफ को बाहर से आने की स्वीकृति प्रदान की जाए...किसान संघ
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...