मंगलवार, 19 मई 2020

होम क्वारेनटाईन आदेश का उल्लंघन करने पर प्रतापपुरा के व्यक्ति पर प्रकरण पंजीबद्ध

बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुये जिले में कर्फ्यू/लाकडाउन आदेश प्रभावशील हैं। जिले में तेजी से कोरोना पॉजिटिव केसो की संख्या में इजाफा हो रहा हैं। वही मोहन पिता श्रीधर सपकाले, निवासी प्रतापपुरा का सैंपल लेकर होम क्वारेनटाईन में रहने के लिये आदेशित किया गया था परंतु मोहन पिता श्रीधर सपकाले द्वारा क्वारेनटाईन अवधि में लापरवाही बरतते हुये बिना मास्क के मोहल्ले में सब्जी विक्रय की गई। कलेक्टर बुरहानपुर द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के उल्लंघन पर धारा 188, 269, 270 एवं मध्यप्रदेश पॅब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 तथा आपदा अधिनियम कें अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं। जिला प्रशासन समस्त नगरवासियों से पुनः अपील करता हैं वह बिना अनुमति एवं अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले। जारी लाकडाउन एवं कर्फ्यू का पालन करें। होम क्वारेनटाईन आदेश का पालन करें। संबंधित आदेश के उल्लंघन पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जावेगी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...