बुधवार, 27 मई 2020

इंदौर के दाऊद याकूब हनफी के परिवार में शोक*

बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) मध्य प्रदेश हज वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी मतीन अजमल से प्राप्त जानकारी के अनुसार हज सेवाओं में इंदौर और मुंबई में अपनी उल्लेखनीय हज सेवाओं के लिए, मुंबई में हाजियों को निशुल्क हनफी गेस्ट हाउस उपलब्ध कराने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी एवं मध्य प्रदेश हज वेलफेयर सोसायटी के सक्रिय सदस्य दाऊद याकूब हनफी के चाचा एवं मोहम्मद याकूब हनफी के छोटे भाई इमामुद्दीन हनफी का आज निधन हो गया। इस निधन पर मध्य प्रदेश हज वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन मुकीत खान खंडवा, प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी मतीन अजमल, हज वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश महामंत्री हाजी आरिफ अंसारी नाज,हज वेलफेयर सोसाइटी बुरहानपुर के जिला अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अली अंसारी दादा ,जिला सचिव अब्दुल रज़्ज़ाक सिद्दीकी ,दरगाह चुपशाह के सज्जादानशीन हाजी मोहम्मद यूनुस मदनी, हज सेवक एवं हर्फ हर्फ आईना सोसायटी के अध्यक्ष इकबाल अंसारी आईना ने उनके निधन को एक अपूरणीय क्षति बताते हुए निधन पर अपनी ओर से श्रद्धांजलि (खिराजे अकीदत) पेश किया है और सभी सदस्यों ने अल्लाह से दुआ की है कि उनकी बाल बाल बख़्शीश व मगफिरत फरमाए और उन्हें जन्नतुल फिरदोस में आला मकाम अता फरमाए।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...