सोमवार, 11 मई 2020

इंदौर पुलिस की सराहनीय पहल अपने पैसे से लगाई चप्पल की दुकान,  जो साइज के आए पहनो और आगे चलो कोई पैसा नहीं पूरी तरह निशुल्क इंदौर बायपास पर कई सारे लोग दे रहे हैं सेवा


     


इन्दौर-मध्य प्रदेश पुलिस के इंदौर बायपास पुलिस को एवं इंदौर पुलिस को जितना भी सेल्यूट करे कम है इन्होंने अपने पॉकेट से आपसी में रजामंदी के साथ एक भव्य रंग बिरंगी अति सुंदर चप्पलों कि दुकान लगाकर श्रमिकों को चपले मुफ्त में दी जा रही है नन्हे मुन्ने बच्चे एवं सभी साइज की चपले इस प्यारी सी सुंदर सी दुकान मैं बहुत ही अच्छे से सजा कर रखी है इसको जिस प्रकार का साइज पैर में कंफर्टेबल हो जाए आप पहन कर अपने घरों के और जा सकते हैं यह मध्य प्रदेश पुलिस के इंदौर पुलिस की बहुत ही सुंदर बहुत ही वजह से पहल के लिए मध्य प्रदेश पुलिस को हम बधाई देते अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं यह प्रेरणा हर उद्योगपति और उद्योग जगत के अंदर इस प्रकार के कार्य  करने कि कहीं ना कहीं आवश्यकता महसूस हो रही है आज मध्य प्रदेश पुलिस की जितनी भी सराहना की जाए कम है हम इंदौर पुलिस को बार-बार अनेक बार दुआएं देंगे और धन्यवाद देंगे आभार व्यक्त करते हैं।



इंदौर पुलिस बायपास पुलिस के सभी जवान लोग ड्यूटी पर रहकर आज मध्य प्रदेश की जनता का दिल जीत रही है मध्यप्रदेश प्रेस क्लब मध्यप्रदेश प्रदेश एवं इंदौर पुलिस का आभार व्यक्त करती है धन्यवाद देता है गर्व महसूस करता है हमें यह प्रेरणा लेकर इसी प्रकार के कार्य को आगे बढ़ाते रहना चाहिए जब तक कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी आपके हमारे शहर में समाप्त ना हो जाए तब तक हमें बहुत ही गंभीरता से हर क्षेत्र में जिसको जहां पर आवे सकता हो रही है मदद करने की आज आवश्यकता है सहयोग के लिए मध्य प्रदेश पुलिस इंदौर को सहयोग प्रदान करें जय हिंद जय भारत वंदे मातरम*


                  https://youtu.be/RjhjlcU2fF0


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...