गुरुवार, 28 मई 2020

जैन समाज में 99,99,99,999 (निन्नानियु करोड़ निन्नानियु लाख निन्नानियु हजार नव सौ निन्नानियु ) नवकार महामंत्र का जाप होगा*


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) जैन समाज के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता मेहुल जयराज जैन ने बताया कि जैन समाज के शासन परमात्मा श्री महावीर स्वामी भगवान के आदर्शो को उनके दिव्य संदेश के कदमों पर चलते हुए अहिंसा परमो धर्म और जियो और जीने दो को ध्यान में रखते हुए पूरे विश्व में जैन समाज द्वारा पूरे विश्व से कोरोना वायरस की महामारी के प्रकोप को शांत करने के लिए, पूरे देश एवं पूरे विश्व में सुख शांति की स्थापना के लिए 31 मई 2020 रविवार सुबह 8:41 से 12:41 बजे तक नवकार महामंत्र का 99 करोड़ लाख 99 हज़ार 999( 99,99,99,999 बार) जाप का आयोजन किया गया है। मेहुल जैन ने बताया के बुरहानपुर श्वेतांबर जैन समाज में विराजमान आचार्य भगवंत श्री विजय राजचंद्र सुरीश्वर जी महाराज साहेब एवं मुनि श्री धर्मरत्न विजय महाराज साहेब ने बुरहानपुर के सभी सकल जैन समाज को प्रेरणा की है 31 मई को ज्यादा से ज्यादा संख्या में हमें नवकार महामंत्र का जाप करना है । अपने घरों पर रहकर प्रभु महावीर का ध्यान करते हुए यह नवकार महामंत्र का जाप करना है । गुरु जी ने बताया महामंत्र नवकार के पूरे विश्व में सामूहिक जाप से यह विकट परिस्थिति जिससे कि हम सब अभी प्रभावित हैं वह दूर होंगी और साथ ही पूरे भारतवर्ष में पूरे विश्व में सुख शांति समृद्धि और धर्म आराधना के कार्य हो । गुरु भगवंत ने बुरहानपुर की भी सभी धर्म प्रेमी जनता से निवेदन किया है प्रेरणा की है कि जिसे भी महामंत्र नवकार आता है वह भी जरूर से शुद्ध वस्त्र पहन कर समय पर इस सामूहिक धर्म आराधना में भाग लेवें अपने घरों पर ही नवकार महामंत्र का पाठ करें ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...