सोमवार, 18 मई 2020

जिला न्यायालय में लॉक डाउन की अवधि 31 मई तक यथावत विस्तारित

जिला न्यायालय में लॉक डाउन की अवधि 31 मई तक यथावत विस्तारित - राजगढ़ | भारत सरकार, गृह विभाग द्वारा 17 मई 2020 लॉक डाउन की अवधि को 31 मई 2020 तक बढ़ाने की घोषणा किये जाने के फलस्वरूप माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पूर्व में जारी किये गये परिपत्रों में उल्लेखित शर्तो के अधीन लॉक डाउन की अवधि 18 मई 2020 से 31 मई 2020 तक विस्तारित की गई है। उच्च न्यायालय के द्वारा जारी परिपत्रों के परिपेक्ष्य में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रभात कुमार मिश्रा द्वारा पूर्व आदेश की शर्तो के अधीन राजगढ़ जिला न्यायालय में लॉक डाउन की अवधि को 31 मई तक के लिये यथावत विस्तारित की है। उन्होने साथ ही उक्त परिपत्र में दिये गये निर्देशों के अधीन प्रत्येक न्यायालय के पीठासीन अधिकारी अपने विवेकानुसार न्यायालयों में लम्बित सिविल एवं क्रिमिनल प्रकरणों के सोल्ट निर्धारित कर सकते है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...