बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी)मुख्यमंत्री मजदूर प्रवासी सहायता योजनान्तर्गत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के अन्य जिलों/राज्यों में लॉकडाउन के दौरान फंसे प्रवासी मजदूरों को ध्यान में रखते हुए उनके खातों में सहायता राशि अंतरित करने की योजना लायी गई है। इसी परिपालन में जिला बुरहानपुर प्रशासन द्वारा जिले के ऐसे प्रवासी मजदूर जो कि काम की तलाश में अन्य जिलो एवं राज्यों में गये थे तथा इस विकट महामारी की परिस्थिति में उन्ही राज्यों व जिलों में फंसकर रह गये है की आवश्यकताओं को महसूस करते हुए प्राप्त निर्देशानुसार मेप आईटी के माध्यम से ऐसे मजदूरों को ट्रेस कर 1-1 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
इसी श्रृंखला में जिला प्रशासन द्वारा बुरहानपुर जिले के अब तक 172 प्रवासी मजदूरों को ट्रेस किया गया है जिनमें महाराष्ट्र राज्य के औरंगाबाद, जलगांव, पूणे, लोनावाला, सूरत गुजराज, तेलगांना सहित अन्य जिले तथा राज्य शामिल है। इनमें सबसे ज्यादा मजदूर महाराष्ट्र राज्य में फंसे हुए है जो ईट भठ्ठा जैसे अन्य कार्यो में मजदूरी करने अन्य प्रांतो में गये हुए थे।
इन प्रवासियों द्वारा मध्य प्रदेश शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के परिपालन में जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यो को जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नंबर के माध्यम से मेसेज के द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा भी की जा रही है।
शनिवार, 2 मई 2020
जिला प्रशासन ने जिले के अब तक 172 प्रवासी मजदूरों को प्रदान की सहायता राशि"कहानी सच्ची है"
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...