बुधवार, 27 मई 2020

जिला स्तरीय परामर्श केंद्र की आयोजित बैठक...


हरदा । पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल द्वारा की गई बैठक में कुल 5 प्रकरण रखे गए थे ।जिसमें से तीन प्रकरणों का समझौता कर आपसी सुलह कराई गई। परामर्श केन्द्र प्रभारी ज्योत्स्ना वर्मा ने बताया कि बैठक में सुलह कराए गए प्रकरणों में एक प्रकरण में पति पत्नी द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष एक दूसरे को बिस्किट खिला कर मुंह मीठा कराते हुए भविष्य में सुखद दांपत्य जीवन की शपथ ली ।वही एक अन्य प्रकरण में सास ससुर के विवाद के चलते अलग हुए पति पत्नी को समझा इसके उपरांत बहू ने अपने सास-ससुर के पैर छूकर माफी मांगी तथा भविष्य में कभी गलती ना करने की बात कहकर अपने वैवाहिक जीवन को आगे बढ़ाने की बात पर अपनी सहमति दी गई। एक अन्य प्रकरण में ससुराल पक्ष बहू के अत्यधिक मोबाइल चलाने पर आपत्ति जताते वह विवाद की वजह बताया तथा ससुर द्वारा गाली गलौज करने पर पुलिस अधीक्षक अग्रवाल द्वारा डांट लगाई गई कि यदि भविष्य में गाली गलौज की गई तो वह कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिस पर इस बात पर सहमति देते हुए ससुर ने शपथ ली कि वह आप कभी अपने परिवार के बीच में गाली गलौज नहीं करेगा जिस पर बैठक में चर्चा कर दोनों पक्षों की की समझाइश के बाद समझौता कराया गया । सभी सुलह प्रकरणों में पुलिस अधीक्षक द्वारा पति पत्नी को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके सुखद भविष्य की कामना की गई ।बैठक में डीएसपी (प्रशिक्षण) निधि सक्सेना सहित मौजूद काउंसलर में रजनीश शर्मा मेहरून्निसा खान अनीता मिश्रा उपस्थित थी। बैठक में लॉक डाउन में दूर शहरों के प्रकरणो की समीक्षा की गई। हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...