रविवार, 31 मई 2020

जिले के लिए सुखद खबर, घर की ओर वापसी का सिलसिला जारी* *जिला अस्पताल एवं आयुर्वेदिक अस्पताल से आज 35 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने पर किया गया डिस्चार्ज*


बुरहानपुर- (मेहलक़ा अंसारी) जिला प्रशासन के बेहतर प्रयासों एवम् प्रबंधन तथा जिले की स्वास्थ्य टीम द्वारा दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं एवं अथक प्रयासों के फलस्वरुप कोरोना संक्रमित मरीज शीघ्र स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं। जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने बताया कि आज 35 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया । उन्होंने बताया कि उक्त मरीजो को 07 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन किया जाएगा। जिले में अब एक सुकून भरी खबर यह है कि, एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 53 है जो शीध्र ही स्वस्थ होकर अपने घर की और वापसी करेंगे। निश्चित तौर पर आप सभी के सहयोग से बहुत शीघ्र ही बुरहानपुर शहर कोरोना मुक्त कहलाएगा ,बुरहानपुर फिर मुस्कुराएगा। इस इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ एम पी गर्ग , सिविल सर्जन डॉ. शकील अहमद खान ,डॉक्टर प्रतीक नवलखे,डॉक्टर पाटिल,डॉ.थवानी सहित समस्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे ,सभी ने स्वस्थ हुए व्यक्तियों को सम्मान के साथ विदा किया। *हमें घर सा माहौल यहाँ मिला* स्वस्थ होकर घर लौट रहे लोगों ने बताया कि जब हम इलाज के लिए यहां सेंटर पर आए तो हम यह सोच रहे थे कि कैसी सुविधाएं होंगी सब ठीक हो पाएगा की नहीं परंतु यहां आकर जब सुविधाएं देखी तो हमें बिल्कुल यह याद नहीं कि हम घर पर रहे या फिर घर के बाहर। हमें यहाँ जो सुविधाएं दी गई हैं उसे हम भूल नहीं सकते हमें घर सा माहौल मिला कभी यह ना लगा कि हम घर से बाहर किसी अन्यत्र स्थान पर रह रहे हैं । यहां छोटे से कर्मचारी से लेकर बड़े अधिकारी तक सभी ने बेहतर एवं अपने स्तर से उच्चतम सेवाएं दी हैं, हमारा ख्याल रखा है ।डिस्चार्ज हुए मरीजों ने कहा कि हमें घर से ज्यादा अच्छा माहौल यहां पर मिला है हम किये समस्त प्रयासों के लिए सभी को सहृदय धन्यवाद करते हैं सभी ने कोरोना हारेगा, बुरहानपुर जीतेगा के नारे के साथ भारत माता की जय जयकार कर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...