गुरुवार, 14 मई 2020

कांग्रेस नेता मुशर्रफ खान ने जय स्तंभ वार्ड में सैनिटाइजर कराने की मांग की

     


  बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) पूर्व नेता प्रतिपक्ष के वार्ड जय  स्तंभ वार्ड में कोरोना पॉज़िटिव आने के कारण जिला प्रशासन के निर्देश पर इस क्षेत्र में चारों तरफ़ पतरे लगाकर सुरक्षित किया गया है, लेकिन चारों तरफ से घिरे रहने के कारण जयस्तंभ क्षेत्र में नगर निगम की कचरे की गाड़ी भी नहीं आरही है। कांग्रेस नेता मुशर्रफ खान ने बताया कि इन परिस्थितियों के कारण लोगों के घरों में कचरा जमा हो रहा है, इस से भी अन्य बीमारियाँ फैलने का ख़तरा मँडरा रहा है। कांग्रेस नेता मुशर्रफ खान ने जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में संपूर्ण रूप से सेनिटाईज़र  का छिड़काव तुरंत कराया जाए एवं यहां के निवासियों एवं नागरिकों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाए।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...