बुरहानपुर( मेहलका अंसारी) - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे ने आज विकासखण्ड खकनार क्षेत्रों के ग्रामों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने देड़तलाई में स्थित चेकपोस्ट, खकनार पुलिस थाना, तहसील कार्यालय, ग्राम पंचायत डाबिया, ग्राम नावरा सहित अन्य क्षेत्रों में वर्ततान स्थिति के तहत की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नेपानगर में अन्य राज्य से आये मजूदरों के लिए बनाये गये राहत कैम्प देखा एवं उपस्थित लोगों से किसी प्रकार की समस्या तो नही ंके संबंध में चर्चा की।
निरीक्षण के दौरान देड़तलाई स्थित चेकपोस्ट में स्क्रीनिंग संबंधी दिशा-निर्देश दिये एवं स्क्रीनिंग की महत्ता को समझाया। उन्होंने इस दौरान ग्राम कारखेड़ा में सर्वे कार्य में कार्यरत् आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को देखकर मौके पर ही कार्य संबंधित जानकारी ली तथा सर्वे के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे द्वारा विभिन्न ग्रामों के निवासियों से राशन संबंधी जानकारी ली। ग्रामीणो से पूछा कि आप सभी को राशन प्राप्त हुआ है और राशन संबंधी कोई समस्या तो नही है। संबंधित ग्राम पंचायत सचिव से राशन वितरित की स्थिति जानी तथा उचित कार्यवाही हेतु निर्देश दिये। ड्यूटी पर तैनात कोटवारों से भी कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने चर्चा की एवं उनकी समस्याओं को जाना। उन्हें वर्दी पहनने के लिए राशि अंतरण के संबंध में संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया तथा संपूर्ण व्यवस्था का जायजा लेते हुए पूरे विकासखण्ड का दौरा किया।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री विशा माधवानी, थाना प्रभारी, तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ श्री टेमने, नेपानगर सीएमओ, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।