गुरुवार, 7 मई 2020

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कोविड केयर सेंटर में महामारी से लड़ रहे योद्धा, सेवा में लगे डॉक्टर्स एवं स्टॉफ का तालियांे के साथ सम्मानजनक रूप से किया उत्साहवर्धन


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी)- जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को लेकर कार्य किया जा रहा है। वहीं आयुर्वेदिक कॉलेज में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देश पर अत्याधुनिक सेवाओं से युक्त 24 घंटे में तैयार किया कोविड केयर सेंटर बनाया गया है।  
आज इस कोविड केयर सेंटर में कोरोना पॉजिटीव मरीजों को शिफ्ट किया गया है, जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा था इनका आगे का उपचार कोविड केयर सेंटर जारी रहेगा। इन्हें आज संपूर्ण व्यवस्था एवं सुरक्षा के साथ लाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे ने कोविड केयर सेंटर में कोरोना पॉजिटीव मरीजों, सेवा में लगे डॉक्टर्स एवं स्टॉफ का तालियांे के साथ सम्मानजनक रूप से उत्साहवर्धन किया तथा राष्ट्रगान गाकर मनोबल को बढ़ाया।



बेहतर सेवाओं से युक्त निर्मित कोविड केयर सेंटर जो 100 बेडो का है। जिसमें व्यक्ति को घर जैसा माहौल बनाये रखने हेतु मनोरंजन के लिए टीवी, पोष्टिक नाश्ता, बेहतर से बेहतर भोजन मिले इसके लिए डायटिशियन की ड्यूटी, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, कूलर की व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संपूर्ण व्यवस्था की गई है।
उत्साहवर्धन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर, एसडीएम श्री के.आर.बड़ोले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.पी.गर्ग सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...