बुधवार, 27 मई 2020

कलेक्टर ने कर्तव्य से अनुपस्थित रहने पर पटवारी को किया निलंबित

बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह ने पटवारी श्री संतोष महाजन को कर्तव्य से अनुपस्थित रहने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त पटवारी की कार्यस्थल पर ड्यूटी लगाई गई थी तथा एक दिवस पूर्व सूचना व्हाट्सअप और मोबाइल के माध्यम से दी गई थी इसके बावजूद भी पटवारी महाजन ड्यूटी आदेश का पालन नहीं करते हुए जानबूझकर कर्तव्य पर अनुपस्थित रहे है। पटवारी श्री संतोष महाजन के द्वारा वरिष्ठ कार्यालय के आदेश एवं निर्देशों की अवेहलना की गई है। इनका यह कृत्य म.प्र.सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 एवं 7 के विपरित होकर गंभीर शासकीय लापरवाही का घोतक है। इस कारण कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय बुरहानपुर रहेगा इनका प्रभार आगामी आदेश तक अन्य किसी निकटतम हल्के के पटवारी को अतिरिक्त रूप से दिये जाने के निर्देश दिये गये है। निलंबित अवधि में उक्त पटवारी को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...