गुरुवार, 21 मई 2020

कर्फ्यू और लाक डाउन में उठावना का तरीका भी हुआ हाईटेक


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) लाक डॉउन और कर्फ्यू में जहां श्री श्री रवि शंकर जी के अनुयायियों द्वारा सत्संग को आज के समय के अनुकूल हाईटेक किया गया है, और भक्तगण गुरु की आराधना मोबाइल से जोड़कर ही करने में अपने समझदारी महसूस कर रहे हैं, वहीं कोरोना काल में मृत्यु होने पर जहां शमशान या कब्रिस्तान में केवल 5 लोगों की मंडली को ही जाने की अनुमति है, ऐसी स्थिति में शोक संवेदना व्यक्त करने का तरीका भी पूरी तरह बदल गया है। लाक डॉउन और कर्फ्यू के कारण जहां लोग संतुष्टि में शरीक नहीं हो सकते हैं वही उठाना का कार्यक्रम भी हाईटेक हो गया है। और जनमानस सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़कर नवाचार के द्वारा श्रद्धांजलि दे रहे हैं। देवड़ा परिवार में श्री जगदीश सेठ देवड़ा का निधन होने से 21/05/2020 को उठाना कार्यक्रम इसी हाईटेक पद्धति के द्वारा अंजाम दिया गया। स्वर्गीय श्री जगदीश सेठ देवड़ा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार बंटी नागौरी के मौसा थे। पत्रकार शेख रईस ने बताया कि श्री जगदीश सेठ देवड़ा का निधन उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है। श्री शेख रईस के अनुसार उनका बचपन,इनके साथ पांडुमल चौराहे पर पर गुजरा है। वही काल की विकराल रूप के कारण लाक डॉउन और कर्फ्यू के कारण कई ऐसे लोग भी ईश्वर को प्यारे हो जा रहे हैं जिनके बारे में व्हाट्सएप आदि के माध्यम से जानकारी भी नहीं मिल पाती है। मुमताज महल फेस्टिवल बुरहानपुर के अध्यक्ष शहजादा मोहम्मद आसिफ खान गौरी ने बताया कि लायंस क्लब बुरहानपुर के पूर्व अध्यक्ष श्री वल्लभ दास शाह का भी गत दिवस निधन हो गया, किंतु लाक डॉउन के कारण उनके निधन की जानकारी बहुत से लोगों को नहीं हो पाई है। शहजादा मोहम्मद आसिफ खान गोरी ने श्री शाह को एक जेंटलमैन पर्सन बताते हुए कहा कि वह मंडी बाजार में अनाज की दुकान चलाते थे और एलआईसी का कार्य भी करते थे तथा लायंस क्लब के माध्यम से समाज सेवा से जुड़े थे । वैसे ये पत्रकार बंटी नागौरी जी के सगे मौसा जी है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...