बुधवार, 27 मई 2020

कीमत पैसे की नही समय की होती है- प्रोफेसर एस. इमादुद्दीन जिले में कोरोना सेंपल टेस्टिंग मशीन स्वीकृति किये जाने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष की टिप्पणी का किया विरोध


बुरहानपुर- जिले के शासकीय चिकित्सालय में कोरोना सेंपल टेस्टिंग मशीन स्वीकृति किये जाने पर सांसद नंद कुमार सिंह चौहान सहित बुरहानपुर के सभी भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री का आभार प्रकट किया था उसी प्रकार कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी ने कोविड-19 मशीन मिलने पर सांसद पर यह प्रशन आरोपित किया कोविड--19 की मात्र 2 लाख रुपए की मशीन जो मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बुरहानपुर को उपलब्ध कराई गई ,उसका श्रय लेने की पार्टी के नेताओ में होड़ लगी हुई है। इस पर मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ( पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा) प्रोफेसर एस. इमादुद्दीन ने प्रत्युत्तर में कहा कि पहले तो हमको ये समझना होगा कि मूल्य पैसे का नही,समय का होता है,उदहारण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति को हार्ट अटेक आता है,और उसके पास मात्र 25 पैसे की एक गोली आती है ,जिसे ज़ुबान के नीचे रखने से अटेक कंट्रोल हो सकता है,अब आप करोड़ पति भी हैं और समय पर 25 पैसे की गोली नही है तो आपका करोड़ रुपया किस काम का इस लिए महत्व हमेशा समय का होता है ,पैसे का नही ,आज बुरहानपुर की जनता जब कोविड--19 बीमारी से जूझ रही है,और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा यहां टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध करा दी जारही है ,यहाँ पर भी पैसा नही समय की कीमत है,इस मशीन के मिलने से ज़िले में तत्काल टेस्ट होंगे जिसके फल स्वरूप हमें संक्रमण की चैन तोड़ने और संक्रमण को फैलने से रोकने में प्रभावी मदद मिल सकेगी! और जहां तक हमारे सांसद मा.नंद कुमार सिंह चौहान का सरकार का आभार प्रकट करने और हमे भी उनका आभार मानने का प्रश्न है , तो वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेता होने के साथ साथ बुरहानपुर ज़िले में एक मात्र ऐसे जन प्रतिनिधि हैं,जो वर्तमान केंद्र सरकार के निर्वाचित नुमाइंदे भी हैं, इस नाते हम सभी ,पूर्व मंत्री,पूर्व विधायक ,पूर्व मंत्री दर्जा, पूर्व महापौर ,भा.ज.पा ज़िला अध्यक्ष एवं जिला संघटन ,ज़िला पंचयात ,एवम जनपद पंचायत अध्यक्ष ,सदस्य एवम वरिष्ठ नेताओं ,कार्यकर्ताओ की सामूहिक जवाबदारी है ,और इसी जवाबदारी को हम सब मिलकर निभाते हैं ,और हमारे लोक प्रिय सांसद मा.नंदकुमारसिंह चौहान ,आगे भी जो जन हित की योजनाओ पर लगातार काम कर रहे है,चाहे वो शासकीय हॉस्पिटल की सुविधाएं बढ़ाने का कार्य हो,चाहे किसानों की समस्या निराकरण हो,फसल बीमा की राशि का आवंटन ,चाहे पावर लूम मज़दूरों की समस्या हो,चाहे ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर की समस्या हो ,चाहे ड्राफ् टेक्सटाईल पॉलीसी पैकेज की स्वीकृति हो,चाहे ज़िले में निर्माण कार्य हो या नेपा मिल मज़दूरों की समस्या ,रेलवे स्टेशन पर सौन्दर्यकरण का कार्य,भावसा डेम की अनुमति ये सभी कार्य एवं योजनाएं हमारे लोक प्रिय सांसद जी के नेतृत्व चल रही हैं ,और कुछ योजनाएं अपनी स्वीकृति के अंतिम चरण में हैं ,और शीघ्र ही आने वाली है,इसका भी हम सभी भा.ज.पा. परिवार मिलकर हमारे लोक प्रिय प्रधान मंत्री जी,मुख्यमंत्री मंत्रीजी ,पार्टी संगठन ,और सभी सम्बन्धित विभाग के मंत्री गणो का हमारे सांसद जी के साथ आभार व्यक्त करते रहेंगे ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...