शुक्रवार, 8 मई 2020

खंडवा जिले के देशगांव की दुकानों में आग लगने से लाखों का नुकसान,कड़ी मशक्कत से दमकलों ने आग पर पाया काबू

खंडवा- संजय चौबे  पंधाना विधानसभा के ग्राम देशगांव जो कि इंदौर- इच्छापुर हाईवे क्रमांक 27 पर स्थित है, सड़क किनारे निर्मित तीन दुकानों में आग लगने से लाखों का नुकसान आंका जा रहा है,
ग्राम देशगांव में शुभम पिता कैलाश राठौर जो किराना दुकान चलाता है इसी के आड़ में वह अवैध रूप से 5 किलो का गैस सिलेंडर भी बेचता है, ग्राम सरपंच द्वारा अनेक मर्तबा इस दुकानदार को गैस सिलेंडर नहीं रखने एवं बेचने का कहा जा चुका है, बावजूद इस दुकानदार द्वारा हटधर्मी के चलते लॉक डाउन में भी अपनी दुकान खोल रखी थी,
बताया जा रहा है कि अवैध रूप से संग्रहण एवं बिक्री के लिए रखे गैस सिलेंडर से ही हादसा हुआ है, पंधाना, खंडवा, सनावद, ओंकारेश्वर एवं भीकन गांव सहित 6 नगरों से आई दमकलों से आग पर काबू पाया गया,
दुकानों में आग लगने की खबर पर तत्काल पुलिस अमला मौके पर पहुंचा एवं भीड़ को तितर-बितर करने लगा इसी बीच किसी शरारती तत्व ने 5 किलो वाला गैस सिलेंडर पुलिस जवान को फेंक मारा हालांकि पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गया, हाईवे पर स्थित 3 दुकानों में लगी आग से सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया, लाखों का सामान एवं संपत्ति का नुकसान आंका जा रहा है, पंधाना विधायक राम दांंगोरे ने हताहत हुए परिवारों को ₹20 हजार देने की घोषणा की है,


मौके पर पुलिसकर्मी ,टी आई ओझा ,डीएसपी के पी डेविड, एस डी एम संजीव पांडे एवं पंधाना विधायक राम दांगोरे भी पहुंचे थे!


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...